भरतपुर व डीग जिले की 87 मेधावी छात्राओं को किया स्कूटी |

Saturday, Sep 30, 2023-04:34 PM (IST)

तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग द्वारा शुक्रवार को रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में काली बाई मेधावी एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी वितरण किया गया । शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत कुल 229 छात्राओं को स्कूटी वितरण की जानी है जिनमे से आज डॉ गर्ग द्वारा भरतपुर व डीग जिले की 87 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण कर और अधिक मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया।

डॉ गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत छात्राओं एवं महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित कर रही है प्रथम चरण में 40 लाख छात्राओं व महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं शेष को आगामी दिनों में उपलब्ध कराए जाएंगे उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त देश व समाज की सेवा में भागीदार बने उन्होंने भरतपुर में कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मधु शर्मा, स्कूटी वितरण प्रभारी साधना शर्मा एवं डॉ शिल्पी माथुर द्वारा डॉ गर्ग का स्वागत किया गया।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News