काकोड़ा में सरपंच की कार पर दिनदहाड़े हमला, IG ने सूरजगढ़ थानाधिकारी को किया निलंबित

Wednesday, Jul 16, 2025-08:14 PM (IST)

झुंझुनूं | झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में मंगलवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव के सरपंच संदीप डैला की कार पर बदमाशों ने हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, सरपंच के साथी एवं निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ भी मारपीट की गई।

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वायरल वीडियो और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने अब तक दो आरोपियों — जलेसिंह और सुरेश — को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य दर्जनभर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, और उपद्रव फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

ग्रामीणों में रोष, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े हमला और पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News