सरिस्का टहला रेंज की घेवर चौकी पर गिरी आकाशीय बिजली, वनकर्मी बाल-बाल बचे
Saturday, Sep 06, 2025-12:40 PM (IST)

अलवर। सरिस्का टहला रेंज क्षेत्र में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, टहला रेंज की घेवर चौकी पर अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। घटना के समय चौकी पर वनकर्मी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से चौकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चौकी में रखे विद्युत उपकरण और वनकर्मियों के मोबाइल फोन खराब हो गए। बिजली गिरने के बाद चौकी के आसपास का इलाका एकदम रोशन हो गया और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश और गर्जना का दौर जारी है, जिससे जंगलों और ग्रामीण इलाकों में ऐसी घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और गर्जना के समय पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और खुले मैदानों में रुकने से परहेज करें।