स्वायत्त शासन विभाग की समन्वय समिति का शपथ ग्रहण सम्पन्न, कर्मचारियों के हितों की रक्षा का लिया संकल्प
Wednesday, Jul 09, 2025-04:04 PM (IST)

स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर की विभागीय समन्वय समिति का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को विभाग परिसर में गरिमामय माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। समारोह में नव-निर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा, महामंत्री विकास चौधरी, 14 पदाधिकारी, 11 सदस्य एवं 9 सलाहकारों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्यों के समर्पित निर्वहन की शपथ ली।
अध्यक्ष शर्मा ने अपने वक्तव्य में कर्मचारियों के हितों की रक्षा, कार्यस्थल पर संवाद एवं विभागीय समन्वय को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यह समिति विभागीय कर्मियों की आवाज बनेगी और नीति-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इन्द्रजीत सिंह ने समस्त नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए टीम भावना और समन्वयपूर्ण कार्यसंस्कृति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समिति को पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों पर आधारित कार्य करने का संदेश दिया।
शपथ ग्रहण समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक रहा, बल्कि विभाग में एक नई संगठनात्मक ऊर्जा और एकता का सशक्त संदेश भी लेकर आया।