सहायक अभियंता परीक्षा 2024: 22 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन संशोधन का मौका, परीक्षा 28 सितंबर को प्रस्तावित
Friday, Jul 18, 2025-06:30 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को राहत देते हुए संशोधन का अवसर दिया है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
यह संशोधन नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो और जेंडर को छोड़कर अन्य सभी जानकारियों में किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ₹500/- शुल्क का भुगतान करना होगा, जो ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।
ऑनलाइन संशोधन कैसे करें:
-
RPSC की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
-
SSO पोर्टल पर लॉगिन करें
-
"Recruitment Portal" पर क्लिक करें और "My Recruitment" सेक्शन में जाकर संशोधन करें
तकनीकी समस्या के लिए संपर्क:
-
ई-मेल: recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in
-
फोन: 9352323625, 7340557555
विथड्रॉ ऑप्शन भी उपलब्ध:
जो अभ्यर्थी पात्रता नहीं रखते हैं या आवेदन को वापस लेना चाहते हैं, वे भी उपरोक्त पोर्टल पर लॉगिन कर “Withdraw” बटन पर क्लिक कर सकते हैं। यदि गलत जानकारी के आधार पर आवेदन किया गया और उसे वापस नहीं लिया गया, तो यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।
डिबार का खतरा:
ऐसे अभ्यर्थी जो लगातार 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित रहते हैं, उनकी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। इसे पुनः बहाल करने के लिए ₹750 या ₹1500 की राशि देनी होगी।