जैसलमेर में ओरण और गोचर भूमि को लेकर कंपनी की मशीनरी के पास चारपाई लगाकर सोये रविंद्र सिंह भाटी

Saturday, Nov 16, 2024-08:06 PM (IST)

जैसलमेर के बईया गांव में निजी कम्पनी और ग्रामीणों के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद थमने की बजाय और सुलग रहा है। विवाद में उतरे शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ओरण और गोचर जमीन को कम्पनी को नहीं देकर उसे राजस्व में दर्ज कराने के चल रहे आंदोलन की धार को और तेज कर दिया है। कल एक बार फिर वार्ता के बाद धरने पर बैठे शिव विधायक ने मौके पर ही रात बिताई। भाटी कम्पनी की मशीनरी के पास ही चारपाई लगाकर सो गए। रविन्द्र सिंह का सुबह उठने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रविन्द्र सिंह का साफ कहना है कि जब तक ओरण-गोचर सरंक्षण की लिखित में गारंटी नहीं मिलेगी तब तक काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा। इधर काम शुरू करवाने के लिए पुलिस इमदाद कर दी गई हैं।

 

पुलिस के अनुसार निजी खातेदारी भूमि पर कार्य शुरू करने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गाले की बस्ती गांव की निजी खातेदारी के खसरा नम्बर 550 व 551 में कम्पनी की ओर से स्विच यार्ड का काम शुरू करने के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने पर शुक्रवार को नियमानुसार पुलिस जाब्ता लगाया गया है। नियमानुसार ही कम्पनी की मशीनरी खातेदारी भूमि के लिए भेजी जा रही थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मशीनरी के मूवमेंट में व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया गया, जिस पर लोगों को समझाइश कर वहां से हटाया गया। पुलिस के अनुसार निजी खातेदारी भूमि में कम्पनी की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा हैं जो नियमों के अनुसार हैं। बहरहाल प्रशासन व ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद सुलझने की बजाय दिन ब दिन उलझता जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थन वाला ये आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।

इस खबर से जुड़ी वीडियो को देखने के लिए टेस्ट पर क्लिक करें |

 

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News