रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर के साथ स्टंट वाला वीडियो वायरल, वन्यजीवों की सुरक्षा किसके भरोसे?
Friday, May 16, 2025-12:43 PM (IST)

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से दो चौंकाने वाले वीडियो वायरल हुए, जिन्होंने न सिर्फ वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि बाघों और इंसानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा कर दी है।
पहले वीडियो में बाघिन RBT 2302 के तीन नवजात शावक एक पाइप में बैठे दिखाई दे रहे हैं और एक व्यक्ति न सिर्फ उनके साथ खेल रहा है, बल्कि उन्हें सहला रहा है और वीडियो भी बना रहा है। यह वीडियो रणथंभौर के फलौदी रेंज के देवपुरा वन क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बाघिन ने हाल ही में शावकों को जन्म दिया है। दूसरे वीडियो में एक युवक रणथंभौर के जोन नंबर 10 में, झोझेश्वर और कैलाशपुरी के बीच जंगल क्षेत्र में, तालाब पर पानी पी रहे टाइगर के बेहद करीब पैदल ही पहुंच जाता है। सिर्फ एक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए।
इन वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि रणथंभौर में न वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सख्ती है और न ही पर्यटकों के लिए बनाए गए नियमों का पालन। नन्हें बाघ शावकों के इतने नजदीक पहुंचना न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। अगर घटना के समय बाघिन मौजूद होती, तो एक बड़ी दुर्घटना तय थी। गौरतलब है कि हाल ही में 16 अप्रैल को रणथंभौर में टाइगर हमले में एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी, और 11 मई को उसी बाघिन 'कनकटी' ने रेंजर देवेंद्र चौधरी की जान ले ली थी।
इन घटनाओं से यह चिंता और बढ़ गई है कि रणथंभौर के बाघों का इंसानों से डर कम हो रहा है, जो भविष्य में और अधिक हमलों की आशंका पैदा करता है। वन विभाग की तरफ से अब तक इन वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा और चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यह घटनाएं दर्शाती हैं कि रणथंभौर जैसे संरक्षित क्षेत्र भी अब लापरवाही और सोशल मीडिया के जुनून की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।