राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट
Sunday, Dec 17, 2023-07:53 PM (IST)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2023 । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। वहीं इसके उपरांत मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके अकबर रोड स्थित राजकीय निवास पर मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति और केंद्रीय रक्षा मंत्री को गुलदस्ते भेंट किए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत अपनी प्रथम दिल्ली यात्रा पर हैं।
हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए है, जिनमें बीजेपी एक बड़ी पार्टी उबर कर सामने आई है । इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताते हुए 115 सीटों
को बीजेपी की झोली में डाला है । जिससे पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी गहमा गहमी चल रही थी । ऐसे में पार्टी के आलाकमान ने तीन पर्यवेक्षकों को राजस्थान भेजा था । जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संकटमोचन बनकर उबरे । वहीं तीनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक बने भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के लिए सामने आया । जिसके बाद बीजेपी के आला नेताओं में हड़कंप मच गया । साथ ही उसी दिन प्रदेश को दो डिप्टी सीएम भी मिल गए ।
बता दें कि 15 दिसंबर को ही जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल परिसर में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था । समारोह में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली । साथ ही विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू से विधायक बने प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ ली । जिसके बाद रविवार को पहली बार मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं । ऐसे में प्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है ।