स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25: जयपुर टॉप-20 में, डूंगरपुर देश का सबसे स्वच्छ छोटा शहर बना

Thursday, Jul 17, 2025-08:05 PM (IST)

जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट राजस्थान के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रही। जयपुर नगर निगम ग्रेटर को जहां देशभर में 16वां स्थान मिला, वहीं जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 20वीं रैंक प्राप्त हुई है। दोनों ही नगर निगमों ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पहली बार टॉप-20 में जगह बनाई है।

डूंगरपुर बना देश का सबसे स्वच्छ छोटा शहर

राज्य को और अधिक गर्व तब हुआ जब डूंगरपुर ने स्मॉल सिटी कैटेगरी में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया और "स्मॉल सिटी सुपर स्वच्छ लीग" में शामिल हो गया। यह राजस्थान के छोटे शहरों के लिए मिसाल है।

राज्य रैंकिंग में जयपुर ग्रेटर-दूसरा, हेरिटेज-तीसरा

राज्य स्तर पर जयपुर ग्रेटर को दूसरा और हेरिटेज को तीसरा स्थान मिला है। इनके बाद उदयपुर, सीकर, जैसलमेर, भरतपुर, चूरू, नाथद्वारा, पुष्कर और सांभर ने भी टॉप-10 में स्थान बनाया।

रैंकिंग में भारी सुधार

2023 में जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर की रैंकिंग क्रमशः 171 और 173 थी, जो अब बढ़कर 20 और 16 हो गई है — जो एक बड़ी छलांग है।

सफलता के पीछे की रणनीति

जयपुर ग्रेटर की सफलता के पीछे वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, और पूर्व आयुक्त रुक्मणि रियाड के नेतृत्व में किए गए सुधारात्मक प्रयास माने जा रहे हैं।
डोर-टू-डोर कलेक्शन, नाइट स्वीपिंग, खुले कचरा डिपो हटाने और सड़कों की सफाई व्यवस्था ने साफ-सफाई के स्तर को ऊंचा किया।

क्या मापदंड थे?

केंद्र सरकार के इस सर्वेक्षण में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, शौचालय की स्थिति, सौंदर्यीकरण, और जनजागरूकता अभियान जैसे कई मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गई।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News