पुष्कर पहुंचे धर्मेन्द्र राठौड़, मंत्री सुरेश सिंह रावत पर कसा तंज: "ब्रह्मा जी ने मंत्री तो बना दिया, पर जनता को देखने का वक्त नहीं"
Monday, Jul 21, 2025-05:24 PM (IST)

पुष्कर के डूब क्षेत्र में जलभराव से परेशान जनता की सुध लेने पहुंचे आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने सरकार और मंत्री सुरेश सिंह रावत पर तीखा हमला बोला। रविवार को दौरे के दौरान राठौड़ के साथ पूर्व प्रतिपक्ष नेता ओमप्रकाश डोलियां, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राठौड़ ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा, “ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से तो मंत्री बनने का सौभाग्य मिल गया, लेकिन अपने क्षेत्र की जनता के हालात देखने का समय तक नहीं है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हालात बदतर हैं, लेकिन मंत्री अब तक एक दौरा करने तक नहीं पहुंचे। प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
राठौड़ ने यह भी कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया गया था, जिससे जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो गई थी। लेकिन मौजूदा सरकार में जिन क्षेत्रों में ड्रेनेज की सुविधा नहीं है, वहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।