अजमेर में पूर्व मंत्री की गाड़ी रोकी तो धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
Friday, Dec 26, 2025-03:34 PM (IST)
अजमेर। उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में उस समय राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर पेशगी के लिए पहुंचे काफिले के दौरान पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ की गाड़ी को पुलिस ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर रोक दिया।
काफिले में AICC अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, RTDC के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, जिला अध्यक्ष राजकुमार जयपाल, देहात अध्यक्ष विकास चौधरी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
पूर्व मंत्री के वाहन नंबर प्रोटोकॉल सूची में नहीं होने की बात कहकर पुलिस द्वारा रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। गुस्साए नसीम अख्तर इंसाफ और सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।
PCC अध्यक्ष डोटासरा भी धरने में कूद पड़े और पुलिस कार्रवाई को अपमानजनक बताया। उन्होंने जयपुर डीजीपी राजीव कुमार शर्मा से फोन पर बात करते हुए चेताया कि इस तरह की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होगी। अंततः SHO की माफी के बाद मामला शांत हुआ।
