राजस्थान: पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय साइबर अपराध इकाई गठित
Wednesday, May 24, 2023-10:16 PM (IST)

जयपुर, 24 मई (भाषा) राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय स्तर पर साइबर अपराध इकाई की स्थापना की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि यह नवगठित इकाई पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अधीन काम करेगी।
प्रवक्ता के अनुसार इस विशेष यूनिट के कार्यों में मुख्यतः सात बिंदुओं को निर्धारित किया गया है। इनमें साइबर अपराध जांच से संबंधित नीतिगत मामलों को तैयार करने के साथ ही साइबर क्राइम पुलिस थानों, 1930 हेल्पलाइन आदि इकाइयों का पर्यवेक्षण करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामलों की जांच और शिकायतों की निगरानी करने के साथ ही यह इकाई जागरुकता, अपराध विश्लेषण, अनुसंधान, सर्वेक्षण आदि के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम करेगी।
यह यूनिट नीतियां बनाने व उनका कार्यान्वयन करने का काम भी करेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि यह नवगठित इकाई पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अधीन काम करेगी।
प्रवक्ता के अनुसार इस विशेष यूनिट के कार्यों में मुख्यतः सात बिंदुओं को निर्धारित किया गया है। इनमें साइबर अपराध जांच से संबंधित नीतिगत मामलों को तैयार करने के साथ ही साइबर क्राइम पुलिस थानों, 1930 हेल्पलाइन आदि इकाइयों का पर्यवेक्षण करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामलों की जांच और शिकायतों की निगरानी करने के साथ ही यह इकाई जागरुकता, अपराध विश्लेषण, अनुसंधान, सर्वेक्षण आदि के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम करेगी।
यह यूनिट नीतियां बनाने व उनका कार्यान्वयन करने का काम भी करेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।