तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सभी खाली पदों को जल्द भरा जाएगा : कल्ला
Thursday, Mar 02, 2023-02:48 PM (IST)

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सभी खाली पदों को जल्द भर दिया जाएगा। कल्ला ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम आते ही काउंसलिंग के बाद राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सभी 39 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि रीट की परीक्षा संपन्न की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन पत्र के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा 14 अगस्त 2021 को एक सूचना जारी की गई थी।
कल्ला ने स्पष्ट किया कि इसके तहत स्थानांतरण के लिए आवेदन लिया जाना मात्र एक प्रक्रिया है और इसमें स्थानांतरण का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि उस समय नीतिगत निर्णय नहीं होने के कारण उन आवेदनों के आधार पर स्थानांतरण नहीं किए जा सके।
उल्लेखनीय है कि कल्ला ने बुधवार को विधानसभा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए बताया था कि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण नीति पर कार्य चल रहा है और यह नीति जल्दी ही सबके सामने होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम आते ही काउंसलिंग के बाद राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सभी 39 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि रीट की परीक्षा संपन्न की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन पत्र के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा 14 अगस्त 2021 को एक सूचना जारी की गई थी।
कल्ला ने स्पष्ट किया कि इसके तहत स्थानांतरण के लिए आवेदन लिया जाना मात्र एक प्रक्रिया है और इसमें स्थानांतरण का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि उस समय नीतिगत निर्णय नहीं होने के कारण उन आवेदनों के आधार पर स्थानांतरण नहीं किए जा सके।
उल्लेखनीय है कि कल्ला ने बुधवार को विधानसभा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए बताया था कि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण नीति पर कार्य चल रहा है और यह नीति जल्दी ही सबके सामने होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।