दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूटा

Wednesday, Mar 01, 2023-10:06 PM (IST)

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार से साढ़े चार लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि कुडला खुर्द इलाके में विजय सिंह नामक व्यक्ति बैंक में नकदी जमा कराने जा रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे बाइक से गिराकर नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News