केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 25 सितम्बर को धानक्या आयेंगे

Thursday, Sep 22, 2022-07:43 PM (IST)

जयपुर 22 सितम्बर (भाषा) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 25 सितंबर 2022 को धानक्या रेलवे स्टेशन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर सायं 4.00 बजे उनकी 106 वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहन लाल छीपा ने बताया कि 25 सितंबर को धानक्या रेलवे स्टेशन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर सायं चार बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है |
इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे ।
समारोह की इस व्याख्यानमाला का विषय “पंडित दीनदयाल उपाध्याय :सेवा को समर्पित एक व्यक्तित्व’’ होगा ।

कार्यक्रम में समिति द्वारा सम्पादित “पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक, धानक्या’’ विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News