विचाराधीन कैदी की जेल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Wednesday, Jul 27, 2022-10:06 AM (IST)

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान के चुरू जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 20 वर्षीय छगनलाल भालेरी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। उसका शव सोमवार देर रात जेल की बैरक में फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस के अनुसार, ‘‘छगनलाल चूरू के सरदारशहर कस्बे का रहने वाला था। उसके परिवार के लोग आज जेल पहुंचे और बैरक में उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया।’’ मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है।

पीड़ित के पिता पूनमचंद ने पत्रकारों से कहा कि छगनलाल ने सोमवार शाम को परिजनों से बात की थी और आरोप लगाया था कि जेल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और पीटा जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News