नाबालिग चचेरी बहन से दुष्कर्म करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

Wednesday, Jun 22, 2022-11:55 PM (IST)

जयपुर, 22 जून (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बीकानेर जिलें के गंगाशहर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय चचेरी बहन के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोपी 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी युवक सोनू गहलोत (19) ने गत पांच जून को घर के पीछे खाली जगह में खेल रही 14 वर्षीय चचेरी बहन के साथ कथित दुष्कर्म किया। घटना को पीडिता की मां ने देख लिया था लेकिन परिवार व समाज के डर व दवाब के चलते परिजन चुप रहे। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है।
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि हालांकि परिजनों ने मंगलवार को गंगाशहर थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं और पोक्सो की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने मामला दर्ज होने के 18 घंटों में आरोपी युवक सोनू गहलोत को गिरफ्तार कर लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News