अशोक गहलोत का रविवार को उदयपुर जाने का कार्यक्रम

Saturday, Jun 04, 2022-10:39 PM (IST)

जयपुर, चार जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रविवार को उदयपुर जाने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उदयपुर के एक होटल में कांग्रेस के विधायक और निर्दलीय विधायक ठहरे हुए हैं। गहलोत का शनिवार को उदयपुर जाने का कार्यक्रम तय था लेकिन उनकी यात्रा टाल दी गई।

सूत्रों ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री का रविवार को उदयपुर जाने और वहां विधायकों से मिलने की संभावना है।’’ राजस्थान से चार सीट पर 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘खरीद फरोख्त’ से बचाने के लिये अपने विधायकों को उदयपुर के एक होटल में भेज दिया है।

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में हैं। पायलट शुक्रवार को पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी और कुछ अन्य विधायकों के साथ उदयपुर गये थे और शाम को वहां से दिल्ली चले गए। उदयपुर के होटल में 11 निर्दलीय विधायकों समेत करीब 90 विधायक मौजूद हैं।

कांग्रेस में शामिल हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों सहित कांग्रेस के 108 विधायक हैं। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए इन छह विधायकों में से केवल एक विधायक उदयपुर में हैं। कुछ अन्य विधायकों ने कांग्रेस और सरकार से नाराजगी जाहिर की है और वे जयपुर में रूके हुए हैं।

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामाकंन दाखिल करने वाले सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है।

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि कांग्रेस के 108 विधायकों सहित पार्टी के साथ 126 विधायक हैं। पार्टी को तीन सीट पर जीत दर्ज करने के लिये कुल 123 विधायकों के मतों की आवश्यकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News