मां-बेटे की संदिग्ध हालात में जलने से मौत

Monday, May 16, 2022-09:58 AM (IST)

जयपुर, 14 मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में एक महिला और उसके नौ महीने के बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला और उसका बेटा किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण झुलस गए थे, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को चिकसाना थाना इलाके के सैथरा गांव में हुई। महिला की दो साल पहले शादी हुई थी। पुलिस उपाधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पुलिस ने कहा कि दोनों 90 प्रतिशत तक जल गए थे। फोरेंसिक विशेषज्ञों को सबूत जुटाने के लिए कहा गया है। इस बीच, महिला के पति और ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News