भरतपुर में दो लोगों की हत्या की गई

Friday, May 13, 2022-01:26 AM (IST)

जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक शादी समारोह में हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा,‘‘सुमित सिंह ठाकुर का एक शादी समारोह में सुरेश नामक शख्स के साथ झगड़ा हो गया। सुमित ने सुरेश (22) को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि इसके जवाब में सुमित के पिता विजेन्द्र सिंह ठाकुर (55) को सुरेश के साथियों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसे कर मार डाला।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News