राजस्थान : भीलवाड़ा में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया

Tuesday, Jan 25, 2022-12:09 AM (IST)

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मूक-बधिर युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सोमवार को सामने आया। पीड़ित युवती पेट दर्द और रक्तस्राव की समस्या होने पर सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जहां उसके दो महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

अस्पताल प्रशासन से मामले की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवती से इस बारे में बातचीत कर उसकी भाषा समझने वाले का प्रबंध किया।

भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया, ‘‘लगभग 19 साल की पीड़िता ने दो तीन अज्ञात व्यक्तियों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने घटना दो महीने पहले की उस समय की बताई है जब वह एक खेत में काम कर रही थी।’’
मोदी ने बताया कि पीड़िता की सेहत में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने उसका गर्भपात कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार है।

उन्होंने कहा कि युवती के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जायेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News