प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले में बयानबाजी पर रोक लगाए न्यायालय: गहलोत

Wednesday, Jan 12, 2022-11:28 PM (IST)

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में ''मीडिया ट्रायल व बयानबाजी'' पर रोक लगाने की अपील उच्चतम न्यायालय से की।

गहलोत ने ट्वीट किया, ''''प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय ने न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।''''
गहलोत ने आगे लिखा, ''''मैं माननीय उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि इस मामले की जांच पूरी होने तक मीडिया ट्रायल एवं बयानबाजी पर रोक लगाई जाए।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News