राज्यपाल मिश्र ने लगवाई टीके की दूसरी खुराक

Thursday, Apr 15, 2021-05:19 PM (IST)

जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर स्थित संक्रामक रोग चिकित्सालय में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीके की दूसरी खुराक लगवाई।

मिश्र ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है और इससे बचने के लिए सावधानी एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन नितांत आवश्यक है। मिश्र ने कहा कि वे सभी लोग जो अपनी आयु के अनुसार टीका लगवाने के पात्र हैं, वे नि:संकोच टीकाकरण करवाएं।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से टीका लगवाने के बाद भी लापरवाही नहीं बरतने, मास्क लगाए रखने और आपस में दो गज दूरी बना कर रखने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने को कहा है।
इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी व अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह शेखावत भी मौजूद थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News