संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- ''अशोक गहलोत की सुर्खियां बटोरने की आदत पुरानी''

Saturday, Aug 16, 2025-01:12 PM (IST)

जयपुर, 16 अगस्त 2025। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि जोधपुर में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से जोधपुर एवं सीमावर्ती जिलों में उत्साह है। अशोक गहलोत खुद 15 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने जोधपुर को इस हक से वंचित रखा। 

पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस के राजकीय कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था लेकिन उन्हें तो राजनीति करनी है। सुर्खियां बटोरने के लिए राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है। 

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्यता से ईर्ष्या होना स्वाभाविक है। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर हुआ अद्भुत ड्रोन शो सालों तक याद किया जाएगा। उस शो की चमक से बॉर्डर पार भी कइयों की आँखें चोंधिया गई हैं, लेकिन राजनीति करने से कभी नहीं चूकने वाले इस मौके पर भी बाज़ नहीं आए। 

पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होता है, लेकिन गहलोत ने साल 2023 मे राजकीय कार्यक्रम को घोषणा दिवस बना दिया था और एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफ़ोन देने की घोषणा की थी, लेकिन लोगों को कुछ नहीं मिला।

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर में रेजिडेंसी रोड पर हुई दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना सुबह 05ः30 बजे हुई है। इस घटना को मुख्यमंत्री के जोधपुर प्रवास से जोड़ने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें। 

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सांसद एवं विधायक को पीड़ित परिजनों के पास भेजा। सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है। वहीं, जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डंपर ड्राइवर को निरूद्ध कर डंपर को जब्त किया है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News