बीकानेर में लंबे समय से एक तरफ तो मानसून की बारिश ने दी राहत, दूसरी तरफ बारिश से एसपी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का हिस्सा गिरा

Monday, Jul 07, 2025-06:35 PM (IST)

बीकानेर, 7 जुलाई 2025 । एक ओर जहां लंबे इंतजार के बाद बीकानेर में मानसून की पहली अच्छी बारिश ने शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर इसी बारिश ने शहर में बड़ा हादसा भी करा दिया। एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर की बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे में कॉलेज परिसर स्थित वाइस चांसलर का ऑफिस और बैंक का हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। घटना के समय बैंक में कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि बारिश के कारण बिल्डिंग का स्ट्रक्चर गिरा है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल मलबा हटाने और बिल्डिंग के अन्य हिस्सों की सुरक्षा जांच की जा रही है।

मानसून की बारिश से भीगी बीकानेर की धरती, किसानों के चेहरे खिले, शहर में जलभराव से मुसीबत
बता दें कि बीकानेर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी था। आज सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर होते-होते तेज बारिश ने शहर को भिगो दिया। जहां एक ओर लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, वहीं बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। नगर निगम की तैयारियों की पोल खुलती नजर आई। कई जगह पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ की फसलों की बुवाई को लेकर उम्मीद जगी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
कुल मिलाकर बीकानेर में जहां एक ओर बारिश ने राहत दी, वहीं एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से चिंता का माहौल भी बन गया है। हादसे में किसी की जान न जाने से राहत की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि कॉलेज जैसी अहम जगह पर बिल्डिंग की हालत इतनी जर्जर कैसे हो गई। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News