एनआईए की कार्रवाई: डूंगरपुर में मौलाना के घर पर छापा
Friday, Dec 13, 2024-09:09 PM (IST)
डूंगरपुर, 13 दिसम्बर 2024। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में डूंगरपुर जिले के गलियाकोट स्थित चीतरी थाना क्षेत्र में एक मौलाना के घर पर छापा मारा। टीम ने मौलाना सलमान से लंबी पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
एनआईए की छह सदस्यीय टीम ने मौलाना सलमान के घर पर सर्च अभियान चलाया। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए चीतरी थाने ले जाया गया। टीम ने करीब 7 घंटे तक उनसे आतंकी साजिश और फंडिंग से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश की।
मौलाना सलमान मूल रूप से गुजरात के हिलोन के निवासी हैं और गलियाकोट की दरगाह के मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं। डूंगरपुर की एसपी मोनिका सेन ने मीडिया को बताया कि एनआईए ने इस कार्रवाई के तहत मौलाना सलमान से पूछताछ की और उनके घर की तलाशी ली। हालांकि, तलाशी में क्या बरामद हुआ, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
एनआईए ने इस कार्रवाई के तहत डूंगरपुर के अलावा असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा सहित कुल 19 स्थानों पर छापेमारी की।