सर्वसमाज एवं सर्वजनहिताय के संकल्प के साथ बंशी लाल कटारा के नेतृत्व में भुवनेश्वर महादेव मंदिर में लघुरुद्र अनुष्ठान संपन्न

Thursday, Aug 14, 2025-07:39 PM (IST)

डूंगरपुर। सर्वसमाज एवं सर्वजनहिताय के संकल्प को लेकर क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना के लिए भुवनेश्वर महादेव मंदिर में होमात्मक लघुरुद्र अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य निवेदक बंशी लालजी कटारा ने बताया कि संपूर्ण वागड़ क्षेत्र की खुशहाली और अच्छे मौसम की कामना से यह आयोजन जन क्षेत्र के सभी समाजों के सहयोग एवं भागीदारी से किया गया। विशेष रूप से जिले के समस्त जल स्त्रोतों से जल एकत्रित कर जलाभिषेक किया गया।

ज्योतिष आचार्य कर्मकांडी महेंद्रजी जोशी (कनबा वालों) के नेतृत्व में 14 पंडितों द्वारा विधिवत लघुरुद्र अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामबोला मठ गादीपति शिवशंकरदास जी व्यासपीठ, लसुड़िया धाम गादीपति विक्रमदास, वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, आशापुरा धाम गादीपति महेंद्र सिंह लोकेश महाराज, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह बनकोडा, गुरुप्रसाद पटेल, प्रभु पंड्या सहित सभी समाजों के प्रमुख, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

इस अनुष्ठान में क्षेत्र की शांति, समृद्धि और बेहतर मौसम के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News