झालावाड़ हादसे के बाद कोटा के नयापुरा बस स्टैंड की हालत पर उठे सवाल, कभी भी गिर सकती है इमारत!

Sunday, Jul 27, 2025-06:21 PM (IST)

झालावाड़ जिले के पिपलोदी में सरकारी स्कूल की छत गिरने से लगभग सात छात्रों की मौत ने प्रदेश के पूरे सरकारी सिस्टम को हिला कर रख दिया है। स्मार्ट सिटी कोटा शहर के नयापुरा स्थित रोडवेज बस स्टेंड की हालत भी पूर्णतया जर्जर हो चुकी है। बरसते पानी के बीच भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक ने नयापुरा के रोडवेज बस स्टेंड पहुंचकर बताया कि नयापुरा का बस स्टेंड हाड़ौती संभाग का सबसे पुराना और जर्जर इमारत वाला स्टैंड है जहां रोजाना हजारों यात्री आते जाते है और इस स्टैंड की इमारत में कई जगह प्लास्टर गिर चुका है,दीवारों के बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है,छतों के सरिए गलकर बाहर निकले हुए है और किसी भी समय तेज बारिश में यह इमारत गिर सकती है और पिपलोदी के स्कूल जैसी बड़ी जनहानि हो सकती है।

नायक ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अरबों रुपए पास ही स्थित रिवर फ्रंट में लगाए पर नयापुरा के बस स्टेंड की मरम्मत पर एक रुपया खर्च नहीं किया गया लेकिन जनहित को देखते हुए हाल ही में भाजपा सरकार ने इस बस स्टेंड के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी आवंटित किया परन्तु प्रशासनिक शिथिलता के चलते नयापुरा बस स्टेंड की मरम्मत के लिए बजट में आवंटित राशि नहीं लग पाई और आज भी यह इमारत जीर्ण शीर्ण होकर बड़ी जनहानि को दावत दे रही है।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News