दुबलिया गांव की बड़ी उपलब्धि: एक साथ 4 युवाओं का सेना-वायुसेना में चयन, गांव में हुआ भव्य स्वागत!

Saturday, Dec 20, 2025-06:06 PM (IST)

झालावाड़ जिले की सुनेल तहसील स्थित दुबलिया गांव ने देशभक्ति और गौरव का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिस पर पूरे क्षेत्र को नाज़ है। गांव के चार युवाओं का एक साथ भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में चयन हुआ है। चयन के बाद जब ये चारों युवा अपने गांव लौटे, तो ग्रामीणों ने उनका ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया।

चयनित युवाओं में श्रीधर पाटीदारध्रुव आचार्य और हर्षवर्धन सिंह झाला का भारतीय वायुसेना में, जबकि गोविंद प्रजापत का भारतीय सेना में चयन हुआ है। जब चारों जवान अपने सीने पर देश की सेवा का प्रतीक खाकी वर्दी पहनकर गांव पहुंचे, तो पूरा दुबलिया गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया।

गांव में जगह-जगह डीजे की धुनों के साथ फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे। जैसे-जैसे चारों युवा गांव की गलियों से गुजरे, लोग उन पर फूल बरसाते रहे और भारत माता के जयकारे गूंजते रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ चार युवाओं की नहीं, बल्कि पूरे गांव की उपलब्धि है। गांव के लोगों ने भावुक होकर कहा कि “हमारे गांव के बेटे अब भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात होंगे, इससे बड़ा गर्व और क्या हो सकता है।”

इस ऐतिहासिक पल के दौरान चारों चयनित युवाओं की आंखों में खुशी और गर्व के आंसू साफ नजर आए। क्षेत्रवासियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये युवा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगे।

दुबलिया गांव की यह उपलब्धि न सिर्फ झालावाड़ जिले, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बन गई है।


Content Editor

Payal Choudhary

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News