जवाहर कला केन्द्र में छ: दिन मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, नटराज महोत्सव 11 से 16 जुलाई तक
Friday, Jul 11, 2025-03:37 PM (IST)

जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) में जयपुर वासियों को आगामी छह दिन एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। अपने हुनर की रोशनी से गुलाबी नगरी को जगमग करने के लिए फिल्मी सितारें जेकेके के मंच पर प्रस्तुति देंगे। दरअसल जेकेके की ओर से 11 से 16 जुलाई तक नटराज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। योगेन्द्र सिंह परमार के क्यूरेशन में होने वाले थिएटर फेस्टिवल में छह नाटक, टॉक सेशन, एक्सपर्ट सेशन होंगे, इनमें बॉलीवुड और वेब सीरीज के प्रमुख अभिनेत्री-अभिनेता हिस्सा लेंगे। गुरुवार को जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा ने फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान केन्द्र के सहायक निदेशक अब्दुल लतीफ उस्ता, कंसल्टेंट प्रोग्रामिंग मैनेजर डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा, फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर छवि जोशी, नटराज महोत्सव क्यूरेटर योगेन्द्र सिंह परमार मौजूद रहे। शुक्रवार शाम 7 बजे रंगायन सभागार में गोपाल दत्त के निर्देशन में 'और करो थिएटर' म्यूजिकल थिएटर परफॉर्मेंस के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। हर नाट्य प्रस्तुति से एक दिन पूर्व केन्द्र के रिसेप्शन से नाटक की टिकट प्राप्त कर सकेंगे, संवाद सत्र में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
इन कलाकारों से रूबरू होने का अवसर
बता दें कि नटराज महोत्सव में कला प्रेमियों को अभिनेता कुमुद मिश्रा, आदिल हुसैन, शुभ्रज्योति बरत, सुमित व्यास, जतिन सरना, धीरज सरना, स्वप्निल जैन और लेखक पूर्णेन्दु शेखर समेत अन्य प्रसिद्ध कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।