सर्पदंश से मां, बेटा- बेटी की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान, सोते समय सांप ने डसा था तीनों को
Tuesday, Aug 12, 2025-07:09 PM (IST)

बारां, 12 अगस्त 2025। रक्षाबंधन मनाने बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में आई बहन के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, मायके आई एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मंगलवार अल-सुबह सांप के काटने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतका पिंकी अपने 7 साल के बेटे प्रिंस और 6 साल की बेटी नेहा के साथ रक्षाबंधन मनाने मायके आई हुई थी। सोमवार रात तीनों एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। देर रात अचानक कमरे में सांप घुस आया और तीनों को डस लिया। जब तक उनकी हालत बिगड़नी शुरू नहीं हुई तब तक तो किसी को भनक तक नहीं लगी।
थानाधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया कि रमेश बलाई निवासी महोदरा की बेटी पिंकी (30) पत्नी बृजेश निवासी शिवपुरी मप्र. रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने पीहर आई हुई थी। सोमवार रात को पिंकी अपने बेटे प्रिंस और बेटी नेहा के साथ सो रही थी। मंगलवार तड़के तीनों को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर तीनों चिल्लाने लगे तो आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो तीनों के मुंह से झाग निकल रही थी। कमरे में देखा तो कामन करेत सांप दिखाई दिया जिसे परिजनों ने लाठी से मार दिया। बाद में परिजन तीनों को केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि सांप के काटने के बाद परिवारजन झाड़ फूंक के लिए एक स्थान पर ले गए थे, जिससे करीब 5 घंटे बाद परिजन तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।