कांग्रेस वाले हो गए संस्कारवान, अब मंदिर जाने लगे, जनेऊ पहनने लगे – मदन राठौड़
Friday, Nov 29, 2024-09:06 PM (IST)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अंकूट महोत्सव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस अब समझ चुकी है और उनकी सोच में बदलाव आया है। राठौड़ ने यह भी कहा कि अब कांग्रेसी जनेऊ पहनने लगे हैं और मंदिर भी जाने लगे हैं। उन्होंने इस बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया, जिनकी प्रेरणा से कांग्रेस के लोग संस्कार वान और आस्तिक बने हैं।
भाजपा नेताओं ने नहीं किया अजमेर मामले पर केस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें गहलोत ने कहा था कि पीएम मोदी की चादर अजमेर दरगाह में चढ़ती है, और भाजपा कोर्ट केस भी कर रही है। राठौड़ ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही यह निर्णय लिया है कि अब राम मंदिर मुद्दे का समाधान हो चुका है और इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहिए, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी के किसी नेता ने कोर्ट में कोई याचिका नहीं दायर की है, लेकिन अगर कोई ऐसा करता है, तो कोर्ट उसकी सुनवाई करेगा और बीजेपी इसका हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
मुगलों ने मंदिर तोड़े,मूर्तियां तोड़ी
मदन राठौड़ ने कहा कि हमें किसी की पूजा पद्धति पर कोई आपत्ति नहीं है, चाहे वो नमाज हो या आरती, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि सभी में देशभक्ति होनी चाहिए। उन्होंने अजमेर दरगाह के मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अभी न्यायालय में चल रहा है, इसलिए इस पर बात करना ठीक नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है कि मुगलों ने हिंदुस्तान में कई मंदिरों को तोड़ा और मूर्तियां नष्ट की।