झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने पूरी संवेदनशीलता से सुनी समस्याएं
Thursday, Nov 21, 2024-08:04 PM (IST)
झालावाड़, 21 नवंबर 2024 । जिला स्तरीय जनसुनवाई में खेतों का रास्ता,विधवा महिला की बच्ची की शादी का अनुदान,जल जीवन मिशन का पानी । कुछ ऐसा ही नजारा था गुरुवार को अटल सेवा केंद्र मिनी सचिवालय झालावाड़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में देखने को मिला | जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजयसिंह राठौर ने पूरी संवेदनशीलता और तन्मयता के साथ जिलों के 57 परिवादियों के परिवाद सुने, जिनमें से कई प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए अनुदान मिल जाएंगे । जिला कलेक्टर के निर्देश पर काल्या खेड़ी गांव से आकोदिया गांव तक एवं सुनेल से लालगांव तक संपर्क सड़क का निर्माण होने से सैकड़ों किसानों के चेहरें पर मुस्कान आ जाएंगी । जब मौके पर ही फरियादियों को समस्याओं का समाधान मिला तो उन्होंने जिला कलेक्टर का आभार जताया।
प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने पेंशन शुरू करवाने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, पत्थरगढ़ी, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, बनवाने नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पुलिस अद्यीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेठा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीना, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश मीना, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड जीतमल नागर, उपनिदेशक कृषि कैलाश मीना, उपनिदेशक महिला बाल विकास दिलीप गुप्ता समेत विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।