झालावाड़ में एसओआई अधिकारियों पर जीवीओ से दुर्व्यवहार का आरोप, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जांच व कार्रवाई की मांग की

Tuesday, Oct 28, 2025-05:27 PM (IST)

झालावाड़ । भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने 16 अक्टूबर को 3 ग्राम विकास अधिकारियों से किए गए दुर्व्यवहार की जांच करवाकर न्याय दिलवाने हेतु राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा पिड़ावा-सुनेल कई ग्राम विकास अधिकारियों ने अध्यक्ष सुन्दर लाल जाट के नेतृत्व में मुकेश सिंह कार्यवाहक विकास अधिकारी सुनेल को दिया | ज्ञापन में बताया कि 16 अक्टूबर, 2025 को चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर पंचायत समिति के एक ग्राम विकास अधिकारी, उदयपुर जिले की गोगुन्दा पंचायत समिति को एक ग्राम विकास अधिकारी एवं जयपुर जिले की पंचायत समिति दूदू से एक ग्राम विकास अधिकारी स्वामित्व का नक्शा जमा करवाने के लिए SO। में जयपुर आए थे। एसओआई के ऑपरेटर्स के समय लगने कि बात कहने पर वह अपनी ग्राम पंचायतों के नक्शे बाहर फोटो स्टेट की शॉप पर रखकर पास में ही बैठे थे। इतने में अचानक ही पुलिस प्रशासन के साथ में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के कुछ अधिकारी आए तथा उन्होंने वो नक्शे जब्त कर लिए और नक्शों के साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाना विद्याधर नगर ले गए। उनके साथ पुलिस थाने में भी एसओआई के अधिकारियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया एवं FIR दर्ज करवाने के लिए दिया ।

ग्राम विकास अधिकारियों के कारण पूछने पर कोई कारण नहीं बताया गया। निर्दोष ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध अकारण सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित में मुकदमा दर्ज करवा कर पुलिस थाने में बिठाया दिया गया। इस घटना से प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है। इस घटना के पश्चात संगठन ने निर्णय किया है कि जब तक निर्दोष ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस प्रताड़ाना की घटना की स्पष्ट जांच करवा कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाएगी, तब तक प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी एसओआई जयपुर में नक्शा जमा करवाने के लिए नहीं जायेंगे। संगठन ने मंगकी है कि इस घटना की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं पीड़ित ग्राम विकास अधिकारियों को न्याय दिलवाया जाए।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News