झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Monday, Apr 21, 2025-05:43 PM (IST)

झालावाड़। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में झालावाड़ जिला कई कीर्तिमान बना रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को सिविल सेवा दिवस 2025 के अवसर पर जिला कलेक्टर झालावाड़ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राजस्थान सरकार द्वारा सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार की शुरूआत की घोषणा की गई। जिसका उद्देश्य सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान करना है। इसी कड़ी में झालावाड़ जिले के वर्तमान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित समाधान, परिवादियों के संतुष्टि प्रतिशत, संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई, विभागों की बेहतर मॉनिटरिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन करने पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला कलेक्टर ने इस सम्मान को जिला प्रशासन, समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जिले में ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की शिकायतों को सुन उनका त्वरित एवं कम से कम अवधि में निस्तारण कर परिवादी को संतुष्ट किया जा रहा है। वहीं सभी विभागों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर राठौड़ द्वारा आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ जिले में पक्षियों के लिए एक दिन में हजारों परिण्डे बांधने, एक साथ लाखों बच्चों को नशे व मोबाइल की लत छुड़ाने हेतु शपथ दिलाने, झालावाड़ धरोहर संरक्षण व संवर्धन अभियान सहित कई नवाचार करते हुए अपने प्रभावशाली नेतृत्व से झालावाड़ जिले को दो बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अवार्ड सहित कई सम्मान दिलाएं हैं। साथ ही जिला कलक्टर ने नेतृत्व में जिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वेरिफिकेशन में राजस्थान में अव्वल नम्बर पर है। वहीं किसान रजिस्ट्री शिविरों में विशिष्ट फार्मर आईडी पंजीकरण में भी जिला अग्रणी रहा।


 


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News