जेडीए ने तीन बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
Thursday, Jul 10, 2025-06:53 PM (IST)

जयपुर, 10 जुलाई 2025। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-9 में गैर अनुमोदित योजना चाणक्यपुरी में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनी 04 टीन शैडनुमा अवैध दुकानों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 03 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों का पूर्णतः ध्वस्त किया गया। वाटिका रोड श्री राम की नागल में करीब 01 बीघा मंदिर माफी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस श्री कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-9 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जागतपुरा में गैर अनुमादित योजना चाणक्यपुरी में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ 04 टीनशेड नुमा अवैध दुकानों का निमार्ण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-9 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जयचंदपुरा में संजीवनी-ााा योजना के पास चंदलाई रोड जिला जयपुर में करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउन्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायतासे ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित वाटिका रोड श्री राम की नांगल जिला जयपुर में करीब 01 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना कृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई बाउन्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित वाटिका रोड श्री राम की नांगल में करीब 01 बीघा मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्रमण कर बाउन्ड्रीवाल का अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर मंदिर माफी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, 9, 14 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबरगार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 221 आज तक कुल 604 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित शिकायतों के संबंध में वे स्वंय उपस्थित होकर; कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24×7; हेल्पलाईन 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जरिये मेल cce.jda@rajasthan.gov.in enforcement.jda@rajasthan.gov.in पर अवैध निर्माण/ कब्जा/अतिक्रमण इत्यादि की शिकायत/परिवाद प्रस्तुत व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।