झालावाड़ स्कूल हादसे पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की संवेदना, जर्जर भवनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Friday, Jul 25, 2025-04:12 PM (IST)

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने  झालावाड़ा जिले मनोहरथाना  क्षेत्र के पीपलोदी गांवमें राजकीय स्कूल की  कमरे की छत गिरने से स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की हुई मौत पर दुःख एक  सम्वेदना व्यक्त  करते हुए मृतक बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ ही हादसे में घायल हुए बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना की है । इस दौरान मंत्री ने कहा कि  सरकार हादसे में घायल हुए सभी बच्चों का उचित इलाज कराएगी उन्होंने कहा कि हादसा बड़ा दुःखद हुआ है जिससे मन को पीड़ा उतपन्न हुई है उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों के भवनों की जांच करवाकर जर्जर कमरो को तुरंन्त प्रभाव से हटवाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दो करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने डीग जिले में भी जिला शिक्षा अधिकारियों को अनुप्रयोगी कमरो  से  बच्चों को दूर रखने के निर्देश दिए है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News