जयपुर में हुआ जैन मैत्री ट्रेडफेयर का शुभारंभ

Friday, Aug 02, 2024-08:30 PM (IST)

जयपुर, 2 अगस्त 2024 । जैन भवन प्रांगण, श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर, दुर्गापुरा, टोंक रोड जयपुर में जैन मैत्री ट्रेडफेयर का शुभारंभ किया गया । इस दौरान मैत्री ग्रुप अध्यक्ष सुनील बड़जात्या एवं सचिव अजय जैन ने बताया
कि यह 3 दिवसीय ट्रेड फेयर 2 से 4 अगस्त के बीच प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक राखी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेषकर समाज की महिला उधमियों को प्रोत्साहन करने हेतु दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मैत्री जयपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

PunjabKesari

जहां  साड़ी, सलवार सूट, ज्वैलरी, राखियां, बेडशीट, जीवन बीमा, बैग, स्टेशनरी, सभी प्रकार के परिधान, खिलौने, घर के उपकरण, सजावट की वस्तुएं, किचन प्रोडक्ट, गिफ्ट आइटम,खाद्य सामग्री, आरओ वाटर, मसाले, डिजिटल मार्केटिंग व अन्य सामान उचित दरों में मिलेंगे । साथ ही खरीदारी के साथ-साथ चटपटे व्यंजन का भी आनंद लिया जा सकेगा।PunjabKesariकार्यक्रम का डिजिटल प्रचार प्रसार राजस्थान की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी अरिहंत ग्लोबल सर्विसेज और मानव इनवाइट्स ने डिजिटल इन्विटेशन के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक आलोक जैन एवं रमेश सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. अरूण अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष: फोर्टी, महासचिव राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के कर कमलों से हुआ, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश मोदी (समाजसेवी) एवं  दीप प्रज्ज्वलन कर्ता प्रमोद नीना जी पहाड़िया एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनिल जैन IPS, सुरेन्द्र पांड्या, यशकमल अजमेरा, रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, महासचिव निर्मल सांघी, दुर्गापुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड, राजेंद्र काला, अरिहंत ग्लोबल से राहुल जैन एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य गण मौजूद रहे । 

कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र अजमेरा एवं रितेश अजेमरा ने बताया कि हेल्थकेयर एसोसिएट के रूप में डॉ. सुनील धंड एवं टीम ने अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News