मकर संक्रांति पर घायल हुए 98 पक्षियों ने भरी उड़ान

1/26/2023 3:13:25 PM

जयपुर के रक्षा संस्थान व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर 98 कबूतरों को पिकॉक गार्डन मालवीय नगर जयपुर में रिलीज किया गया। यह सभी कबूतर मकर सक्रांति के समय ग्लास-कोटेड मन्झे से घायल हुए थे। रक्षा संस्था के वालंटियर रोहित गंगवाल ने बताया कि  डॉ अशोक तंवर, डॉ स्टीफन हर्ष, डॉ एश्ले क्लेटन, वेटरनरी नर्स मैथ्यू रैंडल,डॉ रीना देव, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ हीना गंजवाला, डॉ शुभम पंत, डॉ ऊष्मा पटेल, डॉ सुनील चावला, डॉ चार्मिन पिंटो, डॉ मोनी बौरा , डॉ भूपेश व 20 अन्य वेटेरिनरी डॉक्टर्स की टीम द्वारा करीब 540 पक्षियों का इलाज किया गया। अब तक 165 पक्षियों को स्वछंद उड़ाया गया  जिसमे 1 मोर, 5 बार्न ऑल, 3 स्पॉटेड ओलेट, 1एशियन कोयल, 2 टोटे, 5 टीथेरी, 4 चील, 1 कमेड़ी, 2 ग्रेटर कोकल ,2 ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, 1 हाउस स्विफ्ट,1 अशी प्रीनिया, 1 रोजी स्टर्लिंग, 2 कैटल इग्रेट व बाकी कबूतर रिलीज किए गए है।


Content Editor

Vishal Suryakant

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News