झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रोले ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, एक की मौत 13 लोग घायल
Saturday, Oct 05, 2024-08:15 PM (IST)
झालावाड़, 5 अक्टूबर 2024 । राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खानपुर क्षेत्र के रूपाहेड़ा तिराहे के पास शनिवार को एक बेकाबू डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए । जिनमें से चार गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर किया गया है । झालावाड़ जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी हैं । हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा एवं समाज सेवी प्रेम चंद सुमन भी एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ पहुंचे । सभी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को उचित उपचार के दिए निर्देश दिए ।
यह सारे मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर सोयाबीन काटने जा रही थी । घायलों के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार खानपुर क्षेत्र के रूपाहेड़ा तिराहे के पास कुछ महिलाएं और पुरुष सोयाबीन की फसल काटने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर जाने वाले थे । इस दौरान हाईवे पर बजरी से भरा एक बेकाबू डंपर आया और ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी । अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर चीख पुकार मच गई । घटना के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए । बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकालकर खानपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां से चार गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया । लेकिन उपचार के दौरान एक महिला भूली बाई की झालावाड़ जिला अस्पताल में मौत हो गई । फिलहाल सारे मामले में खानपुर थाना पुलिस ने डंपर को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।