उदयपुर में फिल्मसिटी की बढ़ी उम्मीदें, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निवेशकों को किया आमंत्रित

Friday, Sep 06, 2024-07:55 PM (IST)

दयपुर, 6 सितम्बर 2024 : झीलों की नगरी उदयपुर में फिल्म सिटी का सपना अब साकार होने की ओर है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए निवेशकों को प्रस्ताव पेश करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार उदयपुर में फिल्मसिटी के निर्माण में पूरी मदद करेगी।

बिजनेस सर्कल इंडिया के फाउंडर और उदयपुर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए सक्रिय मुकेश माधवानी (राजस्थान लाइन प्रोडूसर) ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर पिछले 10 से 15 वर्षों से उठ रही उदयपुर शहर की मांग को प्रस्तुत किया।

PunjabKesari

माधवानी ने बताया कि उदयपुर में फिल्म सिटी का निर्माण स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ जाएगा और शहर के पर्यटन व सांस्कृतिक महत्व को भी नया आयाम देगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से उदयपुर को फिल्म उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाया जा सकता है, जिससे न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि भी बढ़ेगी।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही एक ठोस योजना तैयार की जाएगी। दीया कुमारी ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण से दक्षिणी राजस्थान को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी, जो क्षेत्र की विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News