राजस्थान हाईकोर्ट ने सात न्यायिक अधिकारियों के किए तबादले, जोधपुर और जयपुर को मिले नए ADJ

Sunday, Jul 13, 2025-08:31 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने शनिवार देर रात एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सात न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा द्वारा जारी किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश की न्यायिक व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाना है।

तबादला सूची में शामिल अधिकारी:

  1. नरेंद्र कुमार – नियुक्त: ADJ-7, जोधपुर महानगर

  2. प्रवीण कुमार मिश्रा – नियुक्त: ADJ, नाथद्वारा (राजसमंद)

  3. पंकज बंसल – नियुक्त: ADJ-6, जयपुर महानगर द्वितीय

  4. बुजेंद्र रावत – नियुक्त: अतिरिक्त रजिस्ट्रार (एग्जामिनेशन), हाईकोर्ट जोधपुर

  5. प्रशांत अग्रवाल – नियुक्त: ADJ, कामां (डीग)

  6. अभिषेक कुमार – नियुक्त: OSD, हाईकोर्ट जोधपुर

  7. स्वाति राव – नियुक्त: OSD, हाईकोर्ट जोधपुर

हाईकोर्ट ने इन अधिकारियों को उनके नए पदस्थापनों पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता, न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और मामलों के समयबद्ध निस्तारण के उद्देश्य से किया गया है।

इस आदेश से राजस्थान की न्यायिक कार्यप्रणाली में एक संगठित और गतिशील बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News