बीकानेर के बॉर्डर क्षेत्र में बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच द्वारा 15 करोड रुपए की हेरोइन बरामद
Saturday, Mar 22, 2025-07:47 PM (IST)

बीकानेर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) की इंटेलिजेंस ब्रांच द्वारा कल 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र से 15 करोड़ रुपये मूल्य की 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इस पर आज एक बयान जारी करते हुए डीआईजी इंटेलिजेंस बीएसएफ विदुर भारद्वाज ने बताया कि बीएसएफ की इंटेलिजेंस शाखा इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर सतर्कता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उप समादेष्टा (इंटेलिजेंस) महेश चंद जाट के नेतृत्व में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम क्षेत्र में एक पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने इसे बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के लिए 2025 में हथियारों और नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।उन्होंने कहा कि बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर बॉर्डर एरिया में नशा तस्करी और अपराध को रोकने के लिए लगातार सतर्कता बरत रही है। उप कमांडेंट महेश चंद जाट के नेतृत्व में बीएसएफ स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक करने के लिए नियमित अभियान चला रही है ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।