घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर एकतरफा प्रेम में हमला, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, इलाके में निकाला गया जुलूस

Monday, May 05, 2025-03:04 PM (IST)

कोटा, 5 मई 2025 । कोटा जिले के देवली मांझी थाना क्षेत्र में 2 मई की रात उस समय हड़कंप मच गया जब बारात के दौरान घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि घोड़ी पर बैठे दूल्हे लक्ष्मीनारायण पर हमला उस वक्त हुआ जब बारात गांव में पहुंची थी। घायल दूल्हे ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी शादी भैरूलाल की पुत्री मीनाक्षी से तय हुई थी। जैसे ही वह घोड़ी पर बैठा, कुछ युवक बारात में घुसे और उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा मीनाक्षी से एकतरफा प्रेम करता था और उसी कारण से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर जानलेवा हमला किया। वारदात से पहले सभी आरोपियों ने शराब का सेवन किया और फिर बारात में घुसकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इलाके में जुलूस निकालकर उनका सामाजिक बहिष्कार भी कराया, जिससे कानून व्यवस्था का संदेश आमजन तक पहुंचे।

पुलिस का बयान: "ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में भय और अराजकता का माहौल न बने।" — थानाधिकारी सुरेश मीणा

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News