गोगामेड़ी की पुण्यतिथि और मूर्ति अनावरण: 5 दिसंबर को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

Friday, Nov 08, 2024-08:42 PM (IST)

गोगामेड़ी गांव में 5 दिसंबर को स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि और उनकी मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष शीला शेखावत और अन्य समाजिक नेताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने हमेशा सर्वसमाज के हित के लिए काम किया, और उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूरे भारत से राजपूत समाज और सर्वसमाज के लोग भाग लेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी के तहत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेंद्र सिंह कटार और अन्य नेताओं ने प्रेस वार्ता में निमंत्रण पत्रों का विमोचन किया और इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की। इस मौके पर गोगामेड़ी हत्याकांड पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अपनी स्पष्ट राय दी कि अगर रिपोर्ट में किसी का नाम आता है, तो वे कार्रवाई के लिए आगे भी खड़े रहेंगे।

यह कार्यक्रम न केवल गोगामेड़ी के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सभी को इस मौके पर अपने समाज और देश के लिए एकजुट होने का संदेश दिया गया है।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News