यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर दौरे पर आए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का किया विरोध, कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर भड़के गहलोत, डोटासरा
Tuesday, Jul 08, 2025-07:50 PM (IST)

धौलपुर, 8 जुलाई 2025 । यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर दौरे पर आए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का विरोध किया । मंत्री सिंह जब पुलिस लाइन से नगर परिषद ग्राउंड स्थित विज्ञान केंद्र के उद्घाटन के लिए सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, तभी जगदीश तिराहे पर पहले से मौजूद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक काले झंडे लहराए व नारेबाजी की । विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की । मंत्री को काले झंडे दिखाकर वापस जाने की मांग की. मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति संभाली व प्रदर्शनकारियों को काबू में किया । इस दौरान छह से अधिक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया ।वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने निंदा की है ।
सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया केंद्रीय मंत्री डॉ. सिंह को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इनसे पूछताछ कर रहे हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मंगलवार को धौलपुर में नवनिर्मित विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करने आए थे. इसके लिए नगर परिषद मैदान में कार्यक्रम था. प्रशासन ने दौरे को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ।
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर भड़के गहलोत, डोटासरा
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भड़क गए हैं. दोनों नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई को असंवैधानिक करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में काले झंडे दिखाना विरोध करने का एक सामान्य तरीका है, लेकिन जिस प्रकार भाजपा सरकार पुलिस के माध्यम से बार-बार लोकतांत्रिक विरोध करने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है, वह बेहद निंदनीय है. सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, चूरू के बाद आज धौलपुर में भी ऐसा किया गया है. पुलिस को इन युवाओं को अविलंब रिहा करना चाहिए ।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार में विरोध की आवाज़ को कुचलना और असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया है. राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमनकारी कार्रवाई की जा रही है वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. भाजपा सरकार आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह हिरासत में लेकर लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) डॉ. जितेंद्र सिंह के धौलपुर दौरे के दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर विरोध जता रहे जिलाध्यक्ष तरुण शर्मा, प्रवक्ता भूदेव शर्मा व अन्य युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना विरोध की आवाज़ को कुचलने की कोशिश है. सरकार अविलंब हिरासत में लिए
युवाओं को रिहा करे- जूली
वहीं टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार में विरोध की आवाज़ को कुचलना अब एक ‘नियम’ बन चुका है और असंवैधानिक तरीके से कार्रवाई करना भाजपा की आदत है। लोकतंत्र में विरोध करना नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार इस लोकतांत्रिक परंपरा को भी अपराध मान रही है । सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह हिरासत में लेना भाजपा की तानाशाही सोच को उजागर करता है।
धौलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जिस तरह से दमनकारी कार्रवाई की जा रही है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। पहले सीकर, बीकानेर, अनूपगढ़, चूरू और अब धौलपुर में शांतिपूर्ण विरोध करने वाले युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। मैं इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करता हूँ और सरकार से मांग करता हूँ कि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री तरुण शर्मा एवं उनके युवा कार्यकर्ताओं को अविलंब रिहा करें।