Barmer: पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने सरकार के कर डाली बड़ी मांग, फूट-फूटकर रोया मृतक का भाई।

Thursday, Dec 12, 2024-04:15 PM (IST)

बालोतरा शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए युवक की हत्या को लेकर माहौल तनावपूर्ण है। हत्या के विरोध में समाज के लोग और जनप्रतिनिधि लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे से बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरना जारी है। बुधवार सुबह जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर मौन जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शांति और न्याय की मांग उठाई।

प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच पांच दौर की वार्ता विफल

प्रशासन की ओर से कलेक्टर सुशील कुमार यादव, एसपी कुंदन कांवरिया और अन्य आला अधिकारी वार्ता में शामिल हुए। वहीं, प्रदर्शनकारियों की ओर से पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व सिवाना विधायक गोपाराम मेघवाल और अन्य समाज के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। हालांकि, पांच दौर की वार्ता के बावजूद समाधान नहीं निकल सका।

लोगों की मांग और तनाव

हत्या से आक्रोशित लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थिति पर नजर

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार शाम एक्स पर लिखा, 'बालोतरा में एक दलित युवक की हत्या राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है. यह बेहद निंदनीय है कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की नौबत आ गई. पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार को इस प्रकरण में अविलंब कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.'


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News