धरना समाप्त, संलिप्त अधिकारियों पर बैठायी गई जांच, मणिहारी प्रकरण में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की निर्णायक पहल से बनी सहमति

Sunday, May 18, 2025-02:43 PM (IST)

बाड़मेर, 18 मई 2025 । मणिहारी गांव में हाईटेंशन टॉवर लगाए जाने को लेकर उत्पन्न विवाद तथा पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों पर किए गए अत्याचार के विरोध में जारी धरना शनिवार देर रात समाप्त हो गया। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की पहल पर बाड़मेर एडीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच लंबी वार्ता हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी और जनभावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, विधायक भाटी के हस्तक्षेप के बाद इस घटनाक्रम में संलिप्त अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है।

विधायक भाटी ने इस मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले रामसर SDM को लेकर प्रशासन के समक्ष गंभीर आपत्तियाँ दर्ज करवाईं। उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी पर पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी सरकारी ज़मीनों की अवैध बिक्री के गंभीर आरोप लग चुके हैं। भाटी की मांग पर प्रशासन ने रामसर SDM को तत्काल प्रभाव से शिव क्षेत्र से हटाने का आदेश दिया।

इसके अतिरिक्त विधायक भाटी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक हिरासत में लिया गया था, उन्हें तत्काल रिहा कर दिया गया है तथा उन पर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। इन सभी निर्णयों के उपरांत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से धरना समाप्त करने की घोषणा की।

धरना समाप्ति के पश्चात विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि जनभावनाओं की जीत है। मैं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और संविधानिक तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाई।” 

इसी के साथ शिव विधायक ने जनता से यह अपील की, के रविवार सुबह होने वाले शिव पुलिस थाना घेराव को भी स्थगित किया जाता है। साथ ही विधायक ने चेतावनी भी दी कि अगर आने वाले समय में ऐसी घटना फिर होती ही तो इसी मजबूती से जनता के साथ खड़े नज़र आएंगे।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News