भरतपुर में बिजली के खम्बे गिरने से बुजुर्ग की मौत |

10/16/2023 8:14:26 PM

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के जघीना गाव में सोमवार को बिजली के एक क्षतिग्रस्त खम्भे व लटके तारो को सही करने के दौरान विजली के तीन अन्य खम्भों के गिर जाने से हुए हादसे में एक बुजुर्ग​ की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। बताया गया कि मृतक बुजुर्ग गिर्राज (75) घर के बाहर बैठा हुआ था तभी विजली का एक खंभा उसके ऊपर आ गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्कॉम कर्मचारी क्षतिग्रस्त खम्भे को ठीक कर उसके तार बदलने में लगे हुए थे। एक कर्मचारी पोल से बिजली के तार खींच रहा था। तभी अचानक एक के बाद एक तीन बिजली के पोल गिर गए। ग्रामीणों का कहना है कि पोल बदलने से पहले उन्होंने कर्मचारियों को कहा भी था कि ये पोल क्षतिग्रस्त है और कभी भी गिर सकते हैं लेकिन वे माने नहीं और एक कर्मचारी ने तार को खींच दिया, जिससे ये पोल नीचे गिर गया। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुचे लाइनमैन उमेश सैनी के साथ मारपीट कर दी लेकिन जुम्मेदार ग्रामीणों ने उसे बचाकर एक घर मे सुरक्षित रूप से बिठा दिया। बाद में पुलिस के मौके पर पहुचने के बाद उसे पुलिस की सुरक्षा में दे दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस और ग्रामीण सीओ पिंटू कुमार मौके पर पहुंचे। घटना के बाद ग्रामीण ने मौके पर पहुची पुलिस के सामने भी अपने गुस्से का इज़हार किया।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News