ग्राम पंचायत हेमड़ा में जनसुनवाई के दौरान एसडीएम ने मौके पर ही किया निस्तारण

Thursday, Nov 07, 2024-07:15 PM (IST)

  • उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत हेमड़ा में की जनसुनवाई
  • कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर पीड़ितों को दिलाई राहत
  • एसडीएम ने जनसुनवाई में उपस्थित नहीं वाले अधिकारी को दिया नोटिस
  • चार घंटे चली जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 14 परिवाद

 

झालावाड़, 7 नवंबर 2024 । जिले के पिड़ावा उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत हेमड़ा में जनसुनवाई कर लोगों को राहत दिलाई। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिले के हेमड़ा के अटल सेवा केंद्र में आयोजित हुई। 

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने 14 प्रकरणों की सुनवाई की। मुख्य सचिव एवं जिला कलेक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े । उन्होंने जनसुनवाई संबंधी फीडबैक लिया और प्रकरणों के निस्तारण के लिए पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने कहा कि जिन प्रकरणों में एक माह के बावजूद जवाब नहीं आए हैं, ऐसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में कुछ विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए, उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए तथा बेवजह कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त एक प्रकरण में गागरिन सिचाई परियोजना के अंतर्गत डोला से तुमड़िया खेड़ी तक बन रही नहर के डूब क्षैत्र में आई श्रीलाल दांगी समेत तीन पीड़ित किसान की जमीन का मुआवजा दिलाने के निर्देश अधिकारी को दिए । राजस्थान महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीमा तिवारी ने बेबी मिक्स की 2019-20 की बकाया राशि का भुगतान एवं एक मुश्त वेतन भुगतान का ज्ञापन भी दिया । जनसुनवाई के दौरान पीने का पानी,गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, हैंड पंप रिपेयर, सड़क के गड्ढे, बिजली, बाईपास पुलिया जैसे प्रकरण प्राप्त हुए। 

चार घंटे चली जनसुनवाई
ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई लगभग चार घंटे चली। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण की रिपोर्ट समय पर आए, इसके मध्य नजर प्रत्येक अधिकारी पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता से काम करें। प्रत्येक प्रकरण का तथ्यपरक जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसकी गंभीरता समझकर प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियमित विभागीय समीक्षा करें। । इस अवसर पर विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा,सुनेल के तहसीलदारअजहर बेग, बीसीएमचओ, सहायक अभियंता नविन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सिद्धूसिंह, कानूनगो खेमराज सिंह, पटवारी पवन मेहर, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ,कर्मचारी और परिवादी उपस्थित थे।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News